महत्वपूर्ण सूचना
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा सेमेस्टर परीक्षा (DEC. 2025) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।
1. सभी छात्र-छात्राएं आज ही विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट Univraj.org से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।एडमिट कार्ड पर दिए गए TIME TABLE के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित हो, समय का विशेष ध्यान रखें , ADMIT CARD पर दिए गए निर्देशों का पालन करें।
2. सभी विधार्थी Admit card की 2 Copy Examination Center पर लेके जाएं।Admit Card की 1 Copy Examination Center पर जमा कर ली जाएगी और 2nd Copy आपको वापस दे दी जायेगी।
Note : परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जायेगा।
अतः परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप उपस्थित हो जाएं।
विद्यार्थी जल्द से जल्द Admit Download करके अच्छी तरह से जांच लें।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
श्री राजा राम जाट – 9571380775
मेहता कॉलेज एंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी